Posts

Showing posts from March 5, 2018

Dal bati churma

Image
दाल बाटी चूरमा बनाने की सामग्री ( Dal bati churma Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me ) 1/2 कप अरहर दाल1/4 कप मूंग दाल1/4 कप मूंग छिलका दाल1/4 कप चना दालनमक स्वादानुसार1 चम्मच लाल मिर्चहल्दी 1/2 चम्मच1/2 चम्मच गरम मसाला2 चम्मच घी1 चम्मच जीराहींग 1/4 चम्मच1 तेज पत्ता2 लौंग2 इलायची2 सूखी लाल मिर्चधनियां पत्तीबाटी के लिए1 कप गेहूँ का आटा1/4 कप सूजी2 चम्मच घीनमक स्वादानुसारपानीचूरमे के लिए1/2 कप आटा1 टेबल स्पून सूजी2 चम्मच घीपिसी चीनी स्वाद अनुसारबादाम कतरनइलायचीतलने के लिए घी दाल बाटी चूरमा बनाने की विधि ( Dal bati churma Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me ) सभी दालों को कुकर मे उबाल ले घोट ले घी गरम करें तडके की सभी सामग्री डाल दें दाल में सभी मसाले डाल कर छौक लगा दे धनिया पत्ती डाल कर मिला लें बाटी की सभी सामग्री को मिला कर टाइट आटा गूंथ लें बराबर मात्रा में बाट ले गोले बना ले छुरी से कट का निशान बना कर अवन मे 180 डिग्री पर बेक करें घी मे डुबा कर सर्व करें चूरमे की सामग्री मिक्स करके आटा गूंथ लें गोले बना कर घी मे तल लें ठंडा करके पीस ले चीनी और बादाम कतरन मिला लें सर्व क