Healthy flower parantha
हैल्दी फ्लॉवर परांठा | Healthy flower parantha in Hindi निर्मित तिथि 14th Oct 2017 About Healthy flower parantha in hindi फूल जैसा ये परांठा सिर्फ देखने मे ही सुंदर नहीं है बल्कि खाने मे भी बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी है। स्टफिंग बहुत हैल्दी सब्जियों से बनी है और घी, तेल अपनी पसंद से डाला जा सकता है।इस हैल्दी परांठे को खाएं और अपने प्रिय जनों को खिलाएँ हैल्दी फ्लॉवर परांठा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। हैल्दी फ्लॉवर परांठा की रेसिपी Chandu Pugalia के द्वारा लिखी गयी है जिसे आप 2 लोगों को परोस सकते हैं। इस हैल्दी फ्लावर परांठा की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद आप खुद को इसे खाने से नहीं रोक पाएंगे। जिसकी तैयारी में केवल 15 मिनट मिनट का समय लगता है और पकाने में 15 मिनट का समय लगता है। बेटर बटर के हैल्दी फ्लॉवर परांठा इन हिंदी में आपको हैल्दी फ्लॉवर परांठा बनाने की विधि हिंदी में मिलेगी जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल हैल्दी फ्लॉवर परांठा बना सकते ...