Sprouted salad on channa daal disc

स्प्राउटेड सलाद ऑन चना दाल डिस्क | Sprouted salad on chana daal disc

द्वारा Chandu Pugalia

निर्मित तिथि 15th Jul 2017
तैयारी का समय15मिनटपकाने का समय15मिनटपर्याप्त6लोग

स्प्राउटेड सलाद ऑन चना दाल डिस्क बनाने की सामग्री ( Sprouted salad on chana daal disc Banane Ki Samagri Hindi Me )

1 कप चना दाल1 छोटा चम्मच अदरक पेस्टहरी मिर्चहीग चुटकी भर1/2 कप दही1/4 कप स्प्राउट मूंग1/4 कप स्प्राउट चना1/2 कप प्याज1/2 कप टमाटर2 लहसून कलीधनिया पतानमक1/2 छोटा चम्मच मिर्च1/4 छोटा चम्मच हल्दी1 चम्मच चाट मसाला1/2 चम्मच गरम मसालानीबू का रसहरी चटनीशैलो फाई के लिए तेल

स्प्राउटेड सलाद ऑन चना दाल डिस्क बनाने की विधि ( Sprouted salad on chana daal disc Banane Ki Vidhi Hindi Me )

सबसे पहले भीगी हुई दाल मे हींग,अदरक हरी मिर्च डाल कर पीस लेगे

इसमे दही मिला कर मिक्स करके सेकेगे

जब सिक जाए, तब ट्रे मे तेल लगा कर जमा देगे

जमने पर गोल या चौकोर काट लेगे

भिन्न-भिन्न आकार मे भी काट सकते हैं

फिर मूग और चना को बाउल मे ले कर बाकी सब चीजे मिला कर मिक्स करेगे

सभी मसाले मिला लेगे

अब डिस्क को पैन मे तेल डाल कर शैलो फ्राई करेगे

सिकने पर चटनी लगा कर सलाद लगा देगे

ऊपर थोडा दही लगा कर धनिया से सजा देगे

कम तेल मे बनी अनूठी डिश तैयार है

अब इसको सर्व करें

मेरी टिप:लहसुन की चटनी भी लगा सकते है

Comments

Popular posts from this blog

Nutritious Spinach oats chilla cone with tasty filling | How to make Nutritious Spinach oats chilla cone with tasty filling

Saffron cardmon pannacotta in my way | How to make Saffron cardmon pannacotta in my way

Nankhatai biscuit