Mini carrot cake
मिनी कैरट केक | Mini carrot cake in Hindi द्वारा Chandu Pugalia | 4th Dec 2017 केक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। मिनी कैरट केक की रेसिपी Chandu Pugalia के द्वारा लिखी गयी है जिसे आप 6 लोगों को परोस सकते हैं। इस मिनी कैरट केक की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद आप खुद को इसे खाने से नहीं रोक पाएंगे। जिसकी तैयारी में केवल 15 मिनट मिनट का समय लगता है और पकाने में 25 मिनट का समय लगता है। बेटर बटर के मिनी कैरट केक इन हिंदी में आपको मिनी कैरट केक बनाने की विधि हिंदी में मिलेगी जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल मिनी कैरट केक बना सकते हैं। हेल्थी मिठाई बेकिंग भारतीय बच्चों के लिए रेसिपीज़ आसान मिनी कैरट केक बनाने की सामग्री ( Mini carrot cake Banane Ki Samagri Hindi Me ) 1 कप कसी हुई गाजर1 कप मैदा5 बड़े चम्मच मक्खन3/4 कप चीनी1 कप दूध 1/2 , 1 चम्मच बेकिंग पाउडरचुटकी भर जायफल पाउडर1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर1/4 चम्मच नमक1 चम्मच वनीला एसेंसव्हीप ...