पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा | Paisto dhaokla banrach pijja Recipe in Hindi
पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा | Paisto dhaokla banrach pijja Recipe in Hindi
About Paisto dhaokla banrach pijja Recipe in Hindi
पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा की रेसिपी Chandu Pugalia के द्वारा लिखी गयी है जिसे आप 2 लोगों को परोस सकते हैं। इस पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद आप खुद को इसे खाने से नहीं रोक पाएंगे। जिसकी तैयारी में केवल 10 मिनट मिनट का समय लगता है और पकाने में 25 मिनट का समय लगता है। बेटर बटर के पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा इन हिंदी में आपको पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा बनाने की विधि हिंदी में मिलेगी जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा बना सकते हैं।
पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा बनाने की सामग्री ( Paisto dhaokla banrach pijja Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
२ कप इडली डोसा घोल
नमक
१/४ चम्मच बेकिंग सोडा
१/२ चम्मच नीबू का सत
१ चम्मच दही
२ चम्मच पैस्तो सास
२ चम्मच टमाटर सास
५ चैरी टमाटर कटे हुए
२ चम्मच आलिव
४ बेबी कारन कटे हुए
१ चम्मच कटी शिमला मिरच
३ बरोकली फूल कटे हुए
२ क्यूब चीज़
पैसतो ढ़ोकला बंरच पिज्जा बनाने की विधि ( Paisto dhaokla banrach pijja Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
एक बाउल में बैटर ले
इसमें दही मिला ले
नमक और हल्दी मिला ले बेकिंग सोटा और नीबू का सत डाल ले
मिक्स करे
ढोकला प्लेट को गरीज करे
बैटर को डाल ले और फैला ले
स्टीमर में १५ मिनट पका ले
ठंडा होने पर गोल काट ले
टापिंग और सास तैयार कर ले
२ ढ़ोकलों पर पैस्तो सास फैला ले
बेस को कवर कर ले
२ पर टमाटर सास फैला ले
बेस कवर करे
अब शिमला मिरच लगाये
और सभी सामग्री को लगा दे
चीज़ गरेट करे
नमक, फ्लेक्स और औरिगैनो छिड़के नमक भी छिड़के
पैन में सेंकने के लिए रखे
थोड़ा मक्खन डालेऔर ढक कर चीज़ मैल्ट होने तक पका ले
हमारी पिज्जा तैयार है
सास के साथ सर्व करे
Comments
Post a Comment