प्लम ब्लास्ट | Plam blast Recipe in Hindi
प्लम ब्लास्ट | Plam blast Recipe in Hindi
प्लम ब्लास्ट बनाने की सामग्री ( Plam blast Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
10 आलू बुखारे
5-7 पुदीना पत्तियां
1/2 चम्मच काला नमक
2 चम्मच चीनी
1/2 चम्मच कालीमिर्च
1/2 चम्मच भुना पिसा जीरा
खूब सारी कुटी बरफ
प्लम ब्लास्ट बनाने की विधि ( Plam blast Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले आलू बुखारो को धोकर गुठली निकाल लें
छोटे टुकडों मे काट कर मिक्सर मे डाले
पुदीने के पत्ते भी मिला ले
5 मिनट चला ले
फिर छान लें
अब सारे मसाले डाल कर बरफ कुट कर मिला ले
ये बहुत ठंडा होने पर ही अच्छा लगता है
पुदीना से सजा कर सर्व करे
Comments
Post a Comment