Gatte ki bikaneri sabji
गट्टे की बीकानेरी सब्जी बनाने की सामग्री ( Gatte ki bikanneri subzi Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप बेसन1 कप दहीनमक स्वादानुसार1 चम्मच मिर्च1/2 चम्मच हल्दी1 चम्मच साबुत धनिया कुटा हुआहींग 1/4 चम्मच1 चम्मच गरम मसाला3 चम्मच तेलकसूरी मेथीधनिया पत्ती
गट्टे की बीकानेरी सब्जी बनाने की विधि ( Gatte ki bikanneri subzi Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
बेसन मे सभी सामग्री डाल कर गूंथ लें
गोल रोल बना ले
पानी गरम करें
गरम होने पर गट्टे उबलने को डाले
उबल जाने पर छोटे टुकड़ों मे काट लें
तेल गरम करें
सभी साबुत गरम मसाले डाले
दही मे सभी मसाले डाल कर घोल ले
मसाले सिकते ही तेल में छौक दे
लगातार हिलाते रहे
गट्टे डाल कर पकाएं
गरम मसाला डालें
कसूरी मेथी डाले
धनिया से सजाएं
Comments
Post a Comment