जयपुरी मलाई लस्सी | Jaipuri malai lassi Recipe in Hindi
जयपुरी मलाई लस्सी | Jaipuri malai lassi Recipe in Hindi
जयपुरी मलाई लस्सी बनाने की सामग्री ( Jaipuri malai lassi Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप दही1 कप ठंडा दूध1 कप कुटी बर्फ7-8 बादाम2 पिसी इलायची1 चम्मच गुलाब जल1बडा चम्मच चीनी2चम्मच मलाई
जयपुरी मलाई लस्सी बनाने की विधि ( Jaipuri malai lassi Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले दही, चीनी, बरफ को मिला लें
अच्छी तरह घोट लें
फिर इसमें दूध और गुलाब जल मिला कर वापस घोटें
थोडे बादाम अलग से पीस ले
और उनको भी लस्सी मे मिला दे
इलायची पाउडर मिला दें
गिलास मे डाल कर मलाई डालें
और कटे बादाम से सजा कर सर्व करें
मेरी टिप:
बादाम के साथ पिस्ता भी डाल सकते हैं
Comments
Post a Comment