Ker sangri ka achar
कैर सांगरी का अचार बनाने की सामग्री ( Ker saangri ka achar Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
१ कप सांगरी१/४ कप कैर१/४ कप कुमट४ सूखी लाल मिर्च१/४ कप भे४ बड़े चम्मच तेल१ चम्मच जीराहींगनमक१/२ चम्मच हल्दी२ चम्मच लाल मिरच४ चम्मच धनिया पाउडर२ चम्मच गरम मसाला१ चम्मच सौंफ पाउडर१ चम्मच चीनी५ -७ काजू१० किशमिश
कैर सांगरी का अचार बनाने की विधि ( Ker saangri ka achar Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले मिर्च को छोड़ कर बाकी को कूकर में उबाल ले
फिर दो तीन बार धो ले
कुमट को छील ले
मिर्च को तोड़ ले
कड़ाई में तेल गरम करें
जीरा, हींग डाले
फिर सबको छौंक दें
मसाले मिला ले
काजू, किशमिश डाले
चीनी डाले
अचार तैयार है
Comments
Post a Comment