Methi aur badi ki sabji
मेथी और बड़ी की लाजवाब बीकानेरी सब्जी बनाने की सामग्री ( Methi aur badi ki lajwab bikaneri subzi Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप बडी़1 कप मेथी2 बड़े चम्मच तेल4 लहसुन की कलियाँ1 कटा प्याज2 हरी मिर्चअदरक कटी हुईं1 चम्मच जीरानमक स्वादानुसार2 चम्मच लाल मिर्च (स्वाद अनुसार)1/2 चम्मच हल्दी1/2 चम्मच गरम मसाला
मेथी और बड़ी की लाजवाब बीकानेरी सब्जी बनाने की विधि ( Methi aur badi ki lajwab bikaneri subzi Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
एक बर्तन मे पानी गरम करें
उबलने पर बड़ी डाले और उबालें
उबल जाने पर उतार कर छान लें
पानी को फेंक नहीं देना है रख लें
कडाई मे तेल गरम करें
जीरा डालें
लहसुन, अदरक ,हरी मिर्च डाल कर भूनें
प्याज डाल कर भूनें
मसाले डाल कर भूनें
मेथी को खूब सारे पानी में डालकर धो ले
और एक चलनी मे रखें जिससे पानी निकल जाए
मसाला भून जाने पर मेथी डाल दें
और थोड़ा पकाएं
बड़ी मिला लें
बड़ी वाला पानी भी डाल दें
मिक्स करें और पकने दे
पानी जरूरत के हिसाब से ही डाले
2-3 मिनट पकते ही सब्जी तैयार है
थोड़ा तेल गरम करें
आंच से उतारकर थोड़ी सी हल्दी और लाल मिर्च गरम तेल मे डाल कर सब्जी मे डाल दें
अच्छा सा रंग आ जाएगा
मेरी टिप:
मैने तो बीकानेरी बड़ी डाली है, जो कि पतली और लम्बी होती है
Comments
Post a Comment