Mishri ki roti
केसरी मिश्री की रोटी बनाने की सामग्री ( Mishari ki roti Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप मैदा1/2 कप घी1/2 कप चीनी4 इलायची कुटी हुईवर्क (सिल्वर फॉयल)10-12 केसर धागेथोडा सा दूधमिश्री के दाने
केसरी मिश्री की रोटी बनाने की विधि ( Mishari ki roti Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
मैदा, चीनी और घी को बाउल में ले कर मिला लेगे
केसर को पीस कर थोड़े से दूध मे घोल लेंगे
फिर केसर को आटे मे उंगलियो की सहायता से मिला लेंगे
पूरा आटे की तरह नहीं गूंथना है
ट्रे मे हथेली की सहायता से जमा देगे
बिस्किट की तरह की मोटाई मे
अवन को प्री हीटेड करेगे
पहले ही जिस तरह से काटना है वैसे काट लेगे
बेक कर लेगे 180 डिग्री पर
ठंडी करेंगे
फिर बर्क लगा कर इलायची और मिश्री से सजा लेगे
मेरी टिप:
बगैर केसर भी बना सकते है
Comments
Post a Comment