Rajasthani gatta khichdi
राजस्थानी गट्टा खिचडी बनाने की सामग्री ( Rajasthani gatta khichdi Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप चावलगट्टा के लिये---1/2 कप बेसननमक स्वादानुसार1/2 चम्मच लाल मिर्च1/4 चम्मच हल्दी6-7 दाने साबुत धनिया1 चम्मच दही1/2 चम्मच तेलखिचड़ी के लिए2 बड़े चम्मच तेलहींग1 चम्मच जीरा2 लौग1 तेज पता5 काली मिर्च1 चम्मच अदरक कटी हुई1 हरी मिर्चहरा धनिया1 चम्मच गरम मसाला7-8 काजू8-10 किशमिश1 नींबू रस
राजस्थानी गट्टा खिचडी बनाने की विधि ( Rajasthani gatta khichdi Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले चावल धो लें
गट्टे की सभी सामग्री मिला कर गूंथ लें
बराबर भागों में काट लें
कूकर मे तेल गरम करें
गट्टों को तल कर निकाल लें
उसी तेल मे खड़े मसाले डालें
चावल डाल कर 2मिनट भूनें
2 कप पानी डाल दें
गट्टे, और अन्य सभी सामग्री डाल कर हिलाएं
सभी मसाले डाले
एक सीटी बजते ही तैयार है
नींबू रस डालकर धनिया से सजाएँ
Comments
Post a Comment