Spiced cucumber and raw mango
स्पाइस्ड कुकुम्बर एण्ड रॉ मैंगो | Spiced cucumber and raw mango Recipe in Hindi
तैयारी का समय
5
मिनटपकाने का समय
5
मिनटपर्याप्त
1
लोग
4
1
6
शेयर करें
About Spiced cucumber and raw mango Recipe in Hindi
सोचिये अगर आप घर पर स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो परोसेंगे तो सभी कितने अचंभित हो जाएंगे। यूं तो सभी स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो को रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं पर अगर यह घर पर बनी हो तो फिर इसकी बात ही कुछ और होती है। स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक़्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद भूख और भी ज्यादा बढ़ जाती है। Chandu Pugalia की ये रेसिपी की तैयारी में 5 मिनट का वक़्त लगता है और इसे अच्छी तरह से पकाने में 5 मिनट का वक़्त लगता है। अगर कभी मेहमान घर पे अचानक से आ जाये तो आप खाने में स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो बना सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं। बेटर बटर के स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो इन हिंदी में आपको इसे बनाने की विधि हिंदी में मिलेगी जिसकी सहायता से आप इसे बड़े ही आसानी से बना सकते हैं। तो जब भी आपको कुछ स्पेशल खाने या बनाने का मन करे तो स्पाइसड कुकुम्बर एण्ड रा मैंगो को ट्राई करना ना भूलें।
हेल्थीठंडी ड्रिंकठंडा करनाराजस्थानीकिट्टी पार्टीजआसानवेज
स्पाइस्ड कुकुम्बर एण्ड रॉ मैंगो बनाने की सामग्री ( Spiced cucumber and raw mango Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
100 ग्राम खीरा50 ग्राम कच्चा आम20 ग्राम चीनी10 ग्राम टॉबेस्को सॉसनमक स्वादानुसारपानी आवश्यकतानुसार
स्पाइस्ड कुकुम्बर एण्ड रॉ मैंगो बनाने की विधि ( Spiced cucumber and raw mango Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
खीरा और आम को छोटे टुकड़ों में काट लेगें
नमक,टबेस्को और ठंडा पानी मिला लेंगे
मिक्सी में प्यूरी बना लेंगे
कुटी बर्फ डाल कर सर्व करेंगे
Comments
Post a Comment