डैकोरेटिव कूकीज | Decorative cookies Recipe in Hindi
डैकोरेटिव कूकीज | Decorative cookies Recipe in Hindi
About Decorative cookies Recipe in Hindi
डैकोरेटिव कूकीज बनाने की सामग्री ( Decorative cookies Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप बटर
1 कप चीनी
1 अंडा
2 छोटा चम्मच वनीला
3 कप मैदा
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
डैकोरेटिव कूकीज बनाने की विधि ( Decorative cookies Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
बटर और चीनी को फेंट लेंगे
मैदा नमक और बेकिंग पाउडर को छान लेंगे
बटर मिक्स मे अंडा मिला कर फेंट लेंगे
वनीला मिला लेंगे
मैदा मिक्स को इसमें मिला लेगे
डो बना लेंगे
क्लिंग मे लपेट कर फ्रिज मे रख देगे
2 घंटे के बाद निकाल कर बेलेंगे
और मनचाहे आकार में काटेंगे
प्री हीटेड अवन में 180 डिग्री पर 10 मिनट बेक करेंगे
रॉयल आइसिंग से सजा लेंगे
मेरी टिप:
सजाना जरूरी नहीं है
Comments
Post a Comment