रेनबो ब्रैड | Rainbow bread Recipe in Hindi
रेनबो ब्रैड | Rainbow bread Recipe in Hindi
About Rainbow bread Recipe in Hindi
रेनबो ब्रैड बनाने की सामग्री ( Rainbow bread Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1.5 कप मैदा
1/2 कप दूध
1 अंडे का योक
1 चम्मच यीस्ट
1 चम्मच चीनी
नमक
1.5 चम्मच मक्खन
6 तरह के रंग
रेनबो ब्रैड बनाने की विधि ( Rainbow bread Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
गुनगुना दूध लेकर उसमें अंडे का योक मिला ले
अच्छी तरह से फेंटे
यीस्ट डाले
चीनी मिला लें
मैदे मे नमक मिला ले
पिघला मक्खन दूध के मिक्स मे मिलाएं
मैदे को भी मिला कर गूंथ ले
15 मिनट नीड करें
6 भागों मे बाट ले
अलग अलग भाग मे अलग अलग रंग मिला ले
तेल लगाकर सभी भागों को ढककर 2 घंटे तक गरम जगह पर रख दे
एक कटोरी मे पानी ले
मोल्ड को ग्रीज़ कर ले
एक एक भाग को उगलियों के पोरो से फैला ले
पानी लगाने से आराम से समतल रुप मे मोल्ड के साइज के अनुरुप फैला ले
मोल्ड मे बिछाएं
पानी मे उगलियों को गीला करके पहले भाग पर फैला ले
अब दूसरे भाग की भी परत बना कर पानी लगा कर पहले पर चिपका ले
इसी तरह सभी भागों की परतें लगायें
वापस तैयार मोल्ड को ढक कर रख दे
सारी परतें फूल कर बढ जाएगी
अवन को प्रीहीट करें और ब्रैड को 20 मिनट 180 डिग्री पर बेक करें
अवन से निकाल कर मक्खन से ब्रश करें
ठंडा होने दे
हमारी रेनबो ब्रैड तैयार है
Comments
Post a Comment