वेजिटेबल चाँदनी कोरमा | Vegitable chandni korma
वेजिटेबल चाँदनी कोरमा | Vegitable chandni korma Recipe in Hindi
तैयारी का समय
20
मिनटपकाने का समय
20
मिनटपर्याप्त
4
लोग
5
0
5
शेयर करें
About Vegitable chandni korma Recipe in Hindi
वेजिटेबल चाँदनी कोरमा बनाने की सामग्री ( Vegitable chandni korma Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 उबला हुआ आलू
1 प्याज कटा हुआ
1/2 कप फ्रैंच बीन्स
1/2 कप गाजर
1/2 कप मटर
1 टमाटरपेस्ट के लिए-
---1 प्याज
1 हरी मिर्च
1 लहसून की कली
1 टुकड़ा अदरक
8-10 काजू
1 चम्मच खसखस
4 चम्मच नारियल का चूरा
4 चम्मच दही
1 चम्मच जीरा
ग्रेवी के लिए--
-2 चम्मच तेल
2 लौंग
2 इलायची
चुटकी भर दाल चीनी पाउडर
नमक स्वादानुसार
1 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला
1 कप पानी
सजावट के लिए---धनिया पत्ती,अनार के दाने,सिल्वर वर्क
वेजिटेबल चाँदनी कोरमा बनाने की विधि ( Vegitable chandni korma Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सभी सब्जियों को काट लें
और उबाल लें
पेस्ट की सभी बताई गई सामग्रियों को मिक्सी मे डाल कर पेस्ट बना ले
पैन में तेल गरम करें
लौंग और इलायची डाले
प्याज डालकर भूनें
प्याज के गुलाबी होने पर टमाटर डाल कर पकाएं
पक जाने पर सभी उबली हुई सब्जियों को मिला कर पकाएं
4-5 मिनट पकाने पर पेस्ट को डाले
और भून लें
अब मसाले डाल कर मिक्स करें
1 कप पानी और गरम मसाला डाल कर पकाएं
हमारा कोरमा तैयार है
वर्क लगा दें
अनार और धनिया पत्ती से सजा कर सर्व करें
Comments
Post a Comment