मेथी मठरी गुलाब | Methi mathari Recipe in Hindi
मेथी मठरी गुलाब | Methi mathari Recipe in Hindi
About Methi mathari Recipe in Hindi
हेल्थीस्नैक्सतलनाराजस्थानीरोज़ के लिएआसानवेज
मेथी मठरी गुलाब बनाने की सामग्री ( Methi mathari Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
एक कप मैदाआधा कप मेथीनमक स्वादानुसारदो बड़े चम्मच घीएक चम्मच अजवाइनआवश्यकतानुसार पानीतलने के लिए तेल
मेथी मठरी गुलाब बनाने की विधि ( Methi mathari Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिला ले
घी को मैदे में मोरन कर ले
मेथी को काट कर मिला लें
दानेदार होने पर पानी से आटा गूंध लें
10 मिनट कर छोड़ दे
आटे को दो भागों में बांट लें
एक भाग को बेल ले
इच्छा अनुसार काट ले
गुलाब बनाने के लिए 3 गोल मठरियों को ले
एक गोले पर दूसरे गोले का थोड़ा सा हिस्सा लगाना पड़ेगा
फिर दूसरे पर तीसरे का थोड़ा हिस्सा लगाना है
तीनों को एक क्रम में लगा ले
अब एक सिरे से गोल लपेटते हुए रोल बना ले
एक छुरी से बीच में काट लें
हमारा गुलाब तैयार है
इसी तरह सारे गुलाब बना ले
तेल गर्म करके मध्यम आंच पर तल लें
Comments
Post a Comment