ऑरेंज और मूंग दाल बर्फी | Orange aur mung daal barfi Recipe in Hindi

ऑरेंज और मूंग दाल बर्फी | Orange aur mung daal barfi Recipe in Hindi

ऑरेंज और मूंग दाल बर्फी बनाने की सामग्री ( Orange aur mung daal barfi Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )

एक कप मूंग दाल का पेस्ट

एक कप ऑरेंज जूस

एक कप चीनी

6 छोटा चम्मच घी

एक चम्मच इलायची पाउडर

केसरिया रंग 

एक चम्मच केसर आधा कप दूध

सिल्वर फाइल

बादाम और पिस्ता सजाने के लिए

ऑरेंज और मूंग दाल बर्फी बनाने की विधि ( Orange aur mung daal barfi Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )

एक पैन में घी गर्म करेंगे

और उसमें मूंग दाल पेस्ट डाल देंगे

लगातार हिलाते हुए दाल को भूनेंगे

धीमी आंच पर 15:20 मिनट तक पकाते रहेंगे

रंग बदल जाने पर दूध डाल देंगे

और हिलाते हुए पकाएंगे

केसर डालेंगे

संतरे के रस में थोड़ा सा रंग मिला लेंगे

और रस को इस में मिला देंगे

गाढ़ा होने पर चीनी मिलाएंगे

और चीनी पिघलने तक पकाते रहेंगे

इलायची पाउडर मिला देंगे

एक ट्रे को घी से ग्रीज कर लेंगे

और दाल का सारा मिक्सचर उसमें जमा देंगे

बराबर फैला कर उस पर सिल्वर फायल लगा देंगे

ऊपर बादाम पिस्ता छिड़क देंगे

अंगुलियों से थोड़ा सा प्रेस कर देंगे

और 2 घंटे फ्रिज में जमा देंगे

हमारी बर्फी तैयार है मनचाहे आकारों में काट लेंगे

Comments

Popular posts from this blog

Mango rasgulla cheesecake | How to make Mango rasgulla cheesecake

Mexican chaat with fruits in tart | How to make Mexican chaat with fruits in tart

Mango kadhi with green pulao | How to make Mango kadhi with green pulao