टोमैटो कॉईन्स | Tomato coins Recipe in Hindi
टोमैटो कॉईन्स | Tomato coins Recipe in Hindi
टोमैटो कॉईन्स बनाने की सामग्री ( Tomato coins Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
6 स्लाइस टमाटर
12 स्लाइस उबले हुए आलू के
4-5 चम्मच ग्रेट की हुई चीज
नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
बैटर की सामग्री
1/2 कप मूंग दाल भीगी हुई
1 चम्मच चावल भीगे हुए
1 चम्मच अरहर की दाल भीगी हुई
1 चम्मच चना दाल भीगी हुई
1 चम्मच जीरा पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच चावल का आटा
टोमैटो कॉईन्स बनाने की विधि ( Tomato coins Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले भीगे हुए चावल और दालों को पीस लेगें
इसमें नमक, मिर्च मिला लेंगे
जीरा पाउडर और चाट मसाला मिला लेंगे
फिर चावल का आटा डाल कर सबको मिक्स कर लेगे
इसके बाद टमाटर और आलू की स्लाइसेस में नमक और काली मिर्च छिड़क देंगे
फिर एक टमाटर की स्लाइस पर चीज लगाऐंगे
उसके ऊपर और नीचे एक एक आलू की स्लाइस लगाएंगे
अब इसे बैटर मे डिप करके फ्राई करेंगे
गरम गरम सर्व करेंगे
Comments
Post a Comment