दलिया उपमा | Daliya upma Recipe in Hindi
दलिया उपमा | Daliya upma Recipe in Hindi
दलिया उपमा बनाने की सामग्री ( Daliya upma Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
1 कप दलिया
2 चम्मच घी
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच राई
चुटकी भर हीग
2 बडे चम्मच प्याज
1 चम्मच अदरक
2 हरी मिर्च
2 बडे चम्मच गाजर
2 चम्मच उबले हुए मटर
1 चम्मच बीटरूट
2 सूखी लाल मिर्च
10 करी पत्ते
7-8 काजू
1/2 चम्मच हल्दी
1/2 चम्मच लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार
1/2 नींबू का रस
दलिया उपमा बनाने की विधि ( Daliya upma Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )
सबसे पहले दलिये को भूनें
और एक प्लेट में उतारे
एक पैन में घी गरम करें
राई,जीरा और हीग डाल कर तडकने दे
अदरक,प्याज और हरी मिर्च डालकर भूनें
करी पत्ते डाले
गाजर डाल कर पकाएँ
अब मटर और बीटरूट डाले
एक बरतन मे 3 कप पानी गरम करें
पकी सब्जियों में बताए गये मसाले डाले
आधे काजू भी डाल दें
और दलिया डाल कर मिक्स करें
अब गरम पानी डाल कर ढक कर 5 मिनट पकाएं
बीच बीच में हिलाते रहे
जब दलिया पक जाए तो गैस बंद करें
धनिया पत्ती और काजू से सजाकर सर्व करें
मेरी टिप:
सब्जियों को अपनी पसन्द के हिसाब से डाल सकते हैं
Comments
Post a Comment