चिली लीची आइसक्रीम
सामग्री:--
१. 1 कप दूध
२. 1/2 कप मिल्क मेड
३. 2 चममच चीनी
४. 1 सूखी बीज रहित लाल मिर्च
५. 6 लीची कटी हुई
विधि :--
१. एक पैन में दूध और चीनी डाले
२. उनको मिलाकर उबालें
३. लाल मिर्च को काटकर बीज निकाले
४. और दूध में मिला दें
५. मिल मेड डालकर मिला लें
६. कटी हुई लीची दूध में मिला ले
७. गाढी होनेदे
८. और लीची। को पकने दें
९. हमारी आइसक्रीम मिक्स तैयार है
१०. मोल्ड में डाले और 8 घंटे लिए जमा दें
११. मोल्ड से निकाले और फ्लेक्स छिडके
१२. सर्व करे
Comments
Post a Comment