बतख ब्रैड | Batakh bread Recipe in Hindi



बतख ब्रैड | Batakh bread Recipe in Hindi




बतख ब्रैड बनाने की सामग्री ( Batakh bread Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )

1 कप मैदा


1 चम्मच यीस्ट


एक चम्मच चीनी


एक चम्मच नमक


एक चम्मच तेल


छह कालीमिर्च


बतख ब्रैड बनाने की विधि ( Batakh bread Recipe Banane Ki Vidhi Hindi Me )

गुनगुने पानी में यीस्ट को भीगा देंगे


एक चम्मच चीनी डाल देंगे


15 मिनट एक्टिव होने के लिए छोड़ देंगे


एक बाउल में मैदा और नमक लेंगे


बीच में वैैल बनाकर यीस्ट को मिला देंगे


जरूरत के हिसाब से पानी ले कर डो बना लेंगे


10 मिनट तक मसल लेंगे


तेल लगाकर ढक के रख देंगे


डबल होने तक किसी गर्म जगह पर रखेंगे


अवन को प्रीहीट करेंगे



सूखा आटा लेकर 2 को बेल लेंगे


गोल कटर से काट लेंगे


एक पीस को लेकर बीच में से मोड़ देंगे


ऊपर की तरफ छुरी से एक लंबा कट लगाएंगे


बराबर की दूरी पर दो कट और लगाएंगे


ऊपर के कट को ऊपर की तरफ ले जाकर गर्दन का रूप दे देंगे


हमारी बत्तख तैयार है


इसी तरह सभी बतख तैयार करेंगे


आंख के लिए कालीमिर्च लगा देंगे


20 मिनट तक ढक कर रख देंगे


180 डिग्री पर 15 मिनट बेक करेंगे


सूप के साथ सर्व करेंगे


मेरी टिप:

कट के लिए मैंने फोटो डाली है

Comments

Popular posts from this blog

Jamun Mazza Icecream

Chico chip chewy cookies

Butterfly pasta in tangy sauce